लखीसराय, जुलाई 13 -- हलसी, एक संवाददाता। हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव के महादलित समुदाय के लोग हलसी थाना पहुंचे। जहां फतेहपुर गाओ निवासी स्व. मंडल मांझी के पुत्र लोको मांझी ने हलसी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में पांच लोगों को नामजद करते हुए लिखा कि हमलोग गैर मजरूआ जमीन पर रह रहे है। हमलोग को अपना जमीन नहीं है। जहां सरकार द्वारा पीसीसी सड़क, नल जल योजना तथा अन्य प्रकार की सरकारी सुविधा पहुंची है। जहां गांव के ही कुछ लोग अपना जमीन बताकर सभी सुविधाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। जब हमलोग मना करने गए तो सभी लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट करने की बात कहने लगे। इस दौरान सभी महादलित समुदाय के लोगों ने सरकार से बासगीत भूमि पर्चा की मांग भी की। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि फतेहपुर गांव...