गुड़गांव, जनवरी 21 -- - हर 500 छात्रों पर एक काउंसलर, गुरुग्राम के 600 सीबीएसई स्कूलों में बदलेगी व्यवस्था - अब स्कूल में ही मिलेगा करियर और मानसिक सहयोग, गुरुग्राम के छात्रों के लिए राहत की खबर - पढ़ाई के साथ मानसिक संतुलन पर जोर - छात्र संख्या को ध्यान में रखकर बनेगा काउंसलिंग ढांचा, नए नियमों के तहत बदली स्कूलों की व्यवस्था - हर सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लागू होंगे मानक, काउंसलिंग और करियर गाइडेंस के लिए तय हुई जिम्मेदारी - जिले के करीब एक लाख छात्रों को मिलेगा सीधा फायदा गुरुग्राम,संवाददाता। बोर्ड परीक्षा, करियर चयन और पढ़ाई के दबाव से जूझ रहे गुरुग्राम के छात्रों के लिए अब स्कूल ही मदद का पहला केंद्र बनेंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नए निर्देशों के तहत अब स्कूलों में करियर काउंसलर और वेलनेस काउंसलर की व्यवस्था अन...