भभुआ, दिसम्बर 16 -- बोधगया से सारनाथ की यात्रा के दौरान गौतम बुद्ध ने विश्राम कर दिया था उपदेश जमीन की खुदाई कर महात्मा बुद्ध की स्फटिक की कीमती मूर्ति की कर ली थी चोरी (पेज चार की फ्लायर खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मसही और गौरा गांव के मध्य सुअरा नदी के तट पर स्थित महात्मा बुद्ध का प्रवास स्थल उपेक्षित पड़ा हुआ है। इस स्थल पर पहुंचने के लिए बनी कच्ची सड़क है, जिसे अशोक पथ के नाम से जाना जाता है, जहां बौद्ध स्तूप है। बताया गया है कि बोधगया से सारनाथ की पदयात्रा के दौरान गौतम बुद्ध ने इसी स्थल पर प्रवास कर अपने शिष्यों को उपदेश दिया था। इसकी पुष्टि काशी प्रसाद शोध संस्थान के पुरातत्वविद मानस रंजन मानवंश ने अपने शोध के दौरान करीब 10 वर्ष पहले की थी। बौद्ध स्तूप का प्राचीन स्थल तब प्रकाश में आया था, जब वर्ष 1997 में जमीन का समतलीकरण...