रुडकी, जून 6 -- दरगाहपुर गांव के समीप जंगल में शुक्रवार को एक 36 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान सोनू निवासी मेहवड़ कलां थाना कलियर के रूप में हुई है। मृतक बीते तीन दिनों से अपनी बहन के घर आया हुआ था और वहीं रह रहा था। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे दरगाहपुर गांव में जंगल की ओर जाते समय कुछ लोगों ने एक शव को पेड़ से लटका देखा। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। रायसी चौकी प्रभारी कमल कांत रतूड़ी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...