भागलपुर, अगस्त 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सबौर प्रखंड के सुल्तानपुर भिट्टी में एक बार फिर से कैंसर बीमारी सिर उठाने लगी है। 2025 में गांव के पासी टोला के दो लोगों की मौत हो गई है। अक्टूबर 2022 में गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए शिविरों में आठ नए कैंसर के मरीजों की पहचान हुई थी। शिविर के दौरान जानकारी मिली थी कि गांव में तबतक नौ लोगों की मौत कैंसर से हो चुकी है। गांव के समाज सेवी प्रणव कुमार ने बताया कि सरकारी जांच व प्रत्यक्षदर्शी के आधार पर मैंने 2013 से लेकर 2025 तक सुल्तानपुर भिट्टी के वार्ड पांच, छह व आठ स्थित महादलित टोलों में कैंसर मरीज व इस बीमारी से ग्रसित मृतकों की सूची तैयार की है। इस अवधि में 20 लोगों की मौत हो गई है। 2024 व 25 में चार लोगों की मौत कैंसर से हो गई। कैंसर की रोकथाम के लिए अबतक सरकारी स्तर से कोई प्रय...