काशीपुर, अक्टूबर 3 -- बाजपुर, संवाददाता। सुल्तानपुर पट्टी के रतनपुरा गांव में गुरुवार रात धर्म परिवर्तन की सूचना पर हंगामा खड़ा हो गया। मामला करीब साढ़े आठ बजे का है, जब हिंदूवादी संगठनों को गांव में धर्म परिवर्तन की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही संगठन से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां तनाव का माहौल बन गया और कहासुनी भी हो गई। इसी बीच किसी ने हंगामे की खबर पुलिस को दे दी। हंगामे की खबर मिलते ही सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और एहतियातन तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान यह युवक देहरादून और मुरादाबाद के निवासी बताए गए। पुलिस ने देर रात तक युवकों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस आरोप साबित न होने पर उन्हें परिजनों...