गुड़गांव, सितम्बर 14 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। पक्षी प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। गुरुग्राम के सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। वन्य जीव विभाग ने झील का नए सिरे से नवीनीकरण करने की योजना तैयार की है। इस योजना में कई बड़े बदलाव प्रस्तावित हैं, जिनमें बर्ड सेंचुरी के चारों ओर मजबूत आठ फीट की सीमेंट की दीवारें बनाना और पर्यटकों के लिए पहली बार कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराना शामिल है। बता दें कि सुल्तानपुर झील की बर्ड सेंचुरी एक अक्तूबर से खुल रही है बर्ड सेंचुरी खुलने के साथ ही उसके नवीनीकरण काम शुरू होगा। सुल्तानपुर झील में विदेशी परिंदों को आने का समय भी अक्तूबर ही है। अक्तूबर के पहले सप्ताह में ही विदेशी परिंदे धीरे-धीरे झील पर आना शुरू हो जाते हैं। जिनको देखने के लिए बर्ड सेंचुरी में हजारों की संख्या में ल...