रुडकी, मई 29 -- सुल्तानपुर में मौसम खराब होते ही पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। ऊर्जा निगम कर्मचारियों ने लाइनों की मरम्मत कर कुछ जगह तो बिजली सुचारू कर दी। लेकिन पांच गांवों में रातभर बिजली गुल रही। लगातार करीब 15 घंटे बिजली गुल रहने से गर्मी मे लोग परेशान रहे। बुधवार शाम करीब पांच बजे सुल्तानपुर में बारिश के साथ ही हवा चलने से पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। मौसम ठीक होने पर सुल्तानपुर सहित क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में तो बिजली सुचारू हो गई लेकिन झिवेरहेड़ी, इस्माइलपुर, ओसपुर नया, ओसपुर पुराना और पचेवली गांव की बिजली बाधित रही। बुधवार शाम करीब पांच बजे गुल हुई बिजली गुरुवार सुबह करीब आठ बजे तक सुचारू हो पाई। लगातार करीब 15 घंटे बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे। इनवर्टर ठप हो गए और रातभर घर की छत पर जाकर लोग बिजली के आने का इंतजार कर...