भागलपुर, अक्टूबर 3 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता नगर परिषद सुल्तानगंज में गांधी जयंती और लाला बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता जागरुकता रैली और पेंटिंग प्रतियोगिता में सफल हुए छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ नगर सभापति राज कुमार गुड्डू सहित वार्ड पार्षद ने गांधीजी और शास्त्रीजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। स्वच्छता रैली नगर परिषद सुल्तानगंज से निकली। अंत में लोगों को साफ-सफाई रखने की शपथ दिलाई गई। इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन सिंह केसरी की अध्यक्षता में गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...