बक्सर, सितम्बर 12 -- लाभ उठाएं 13 सितंबर यानी आज होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में सभी पहुंचे फोटो संख्या- 25, कैप्सन- शुक्रवार को विधिक सेवा प्राधिकार भवन में लोक अदालत की तैयारी को लेकर बैठक करती विधि सेवा प्राधिकार की सचिव नेहा दयाल। बक्सर, विधि संवाददाता। सुलह से विवाद का निपटारा का एक प्रभावी, गोपनीय और स्वैच्छिक तरीका है। जिसमें समय और लागत दोनों की बचत होती है। यह प्रक्रिया न केवल न्यायालयों पर मुकदमों का बोझ कम करती है, बल्कि पक्षों के आपसी संबंधों को भी बनाए रखने में सहायक होती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव नेहा दयाल ने शुक्रवार को बताया कि सुलह में किसी भी प्रकार का निर्णय थोपने के बजाय, एक निष्पक्ष मध्यस्थ पक्षों के बीच बातचीत और सहयोग को प्रोत्साहित करता है। ताकि, दोनों प...