उन्नाव, दिसम्बर 21 -- उन्नाव। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केन्द्र एवं थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। इसमें महिला थाना से सात, परिवार परामर्श केन्द्र से छह, बांगरमऊ व दही से तीन, फतेहपुर चौरासी से दो, कोतवाली सदर, आसीवन, सफीपुर, पुरवा, हसनगंज, सोहरामऊ एवं बारासगवर से एक.एक जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। इस मौके पर डा. आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों में संजय चौरसिया, डॉ. एसके पाण्डेय, डॉ. मनीष सेंगर, डॉ. अवसार अली, डॉ. सगीर अहमद, राजेन्द्र सिंह सेंगर, डॉ. शशि रंजना अग्निहोत्री, शिल्...