बहराइच, जनवरी 19 -- बहराइच, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में में 01 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक त्रैमासिक विशेष मध्यस्थता अन्तर्गत द्वितीय चरण का अभियान संचालित होगा। सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण कराया जायेगा। अभियान अन्तर्गत निस्तारित होने वाले वादों से वादी व प्रतिवादी दोनों पक्ष लाभान्वित होंगे। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव विराट शिरोमणि ने बताया कि तीन महीने तक चलने वाले विशेष मध्यस्थता अभियान अन्तर्गत 01 जनवरी से 31 मार्च 2026 तक पत्रावलियों को चिन्हित कर मध्यस्थता केन्द्र भेजा जाएगा। सचिव ने बताया कि मध्यस्थता केन्द्र में वैवाहिक विवाद के मामलें, दुर्घटना दावे, घरेलू हिंसा, चेक बाउन्स, वाणिज्यिक विवाद, सेवा विवाद...