आजमगढ़, जनवरी 23 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। देवगांव बाजार में सुलभ शौचालय न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार के लोगों ने समस्या से निजात दिलाने के लिए उच्चाधिकारियों से सुलभ शौचालय बनवाने की मांग की है। वाराणसी-आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित देवगांव बाजार जिले की सीमा पर स्थित है। काफी पुराना बाजार होने के साथ ही यहां सरकारी अस्पताल और कई शिक्षण संस्थान भी हैं। इस बाजार में क्षेत्र के बेरमा, मिर्जापुर, बसही, उचेगांव, गड़ौली, मौलनापुर, रेवसा,चेवार, करिया गोपालपुर, सिकरौरा, डोमनपुर, तरफकाजी सहित अन्य गांवों की महिलाएं, पुरुष अपने दैनिक आवश्कताओं के सामानों की खरीदारी के लिए देवगांव बाजार आते हैं। बाजार सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों से गुलजार रहता है। पुराना और बड़ा बाजार होने के बाद भी यहां सुलभ शौचालय नहीं है। जिससे ...