सुल्तानपुर, सितम्बर 24 -- गोसाईगंज। आबकारी और पुलिस की टीम ने बुधवार को अवैध कच्ची शराब निर्माण और बिक्री को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अरवल कीरी करवत, डोढवा, फतेहपुर संगत, पठानीपुर और छपरहवा गांव में दबिश दी। इस दौरान 85 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और करीब 800 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। टीम ने क्षेत्र के ईंट भट्ठों और कबाड़ की दुकानों की भी चेकिंग की। इसके अलावा मनापट्टी तिराहे और सुदनापुर स्थित आबकारी दुकानों की सघन जांच की गई, जहां किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। इस दौरान प्रधान आबकारी सिपाही दिनेश सिंह, आबकारी सिपाही अभिनव कुमार सिंह, अनुराग वर्मा,कांस्टेबल मुकेश मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...