सुल्तानपुर, नवम्बर 8 -- चांदा, संवाददाता। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि हम एक रहेंगे, संगठित रहेंगे तो मजबूत रहेंगे। किसी भी मजबूत व्यक्ति या संगठन का कभी कोई शोषण नहीं कर सकता। कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए ताकतवर बनाने के लिए हम सभी पदाधिकारी को अपने पद की गरिमा के अनुसार कार्य करना होगा। संगठन आगे बढ़ेगा जिसके लिए सबसे पहले संगठन में प्रत्येक बाजार में प्रत्येक व्यापारी को सदस्य बनना सुषुप्त अवस्था में पड़ी कार्यकारिणी को जीवित करना होगा। उन्होंने कोइरीपुर बाजार की कार्यकारिणी का 15 दिन के भीतर हर हाल में पुनर्गठिन करने का निवेदन नगर अध्यक्ष संरक्षक तथा उपस्थित पदाधिकरियों से किया। इस मौकेपर नगर अध्यक्ष घनश्याम अग्रहरि, जगन्नाथ अग्रहरि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...