सुल्तानपुर, जून 14 -- भदैंया, संवाददाता। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर जोगीबीर के पास शुक्रवार शाम तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल पिता की उपचार के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। जबकि बेटे का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद पिता के शव को लखनऊ से गांव लाया जा रहा है। मृतक के पैतृक गांव देहात कोतवाली क्षेत्र के लहिया जलपापुर गांव में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र के लहिया जलपापुर गांव निवासी राम उजागिर (52) अहमदाबाद में रहता था। वह पांच दिन पूर्व गांव लौटा था। शुक्रवार को बाइक से अपने इकलौते बेटे अमरजीत (16) को लेकर रिश्तेदार के घर गया था। देरशाम घर वहां से वापस लौटते समय अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर जोगीवीर अहिमाने गांव के पास तेज रफ्त...