सुल्तानपुर, जून 14 -- कादीपुर संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कमरावा गांव में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार ससुरालीजनों को नामजद किया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। विदित हो कि, शुक्रवार की सुबह कमरावां गांव निवासी कुसुम पत्नी मयंक मिश्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उसका शव बाथरूम के कमरे में फंदे से लटका मिला था। मृतका के पिता सुभाष चंद्र तिवारी निवासी रुस्तमपुर थाना खुटहन जिला जौनपुर ने दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों पर हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति मयंक मिश्र, ससुर राकेश मिश्...