सुल्तानपुर, नवम्बर 1 -- सूरापुर, संवाददाता। रिमझिम फुहारों के बीच शनिवार को भोर से ही कार्तिक मास की हरिप्रबोधनी देवोत्थान एकादशी को विजेथुआ महावीरन धाम में हनुमान जी की सात कोसी परिक्रमा करने के लिए राम नाम संकीर्तन करते हुए साधु संतों के साथ गृहस्थ जीवन जीने वाले श्रद्धालु उमड़ पड़े। कुछ श्रद्धालु रविवार को भी एकादशी मान कर रविवार को परिक्रमा करेंगे व व्रत रहेंगे। सुलतानपुर और जनपद जौनपुर के दर्जनों गांवों से होते हुए श्रद्धालुओं ने परिक्रमा पथ तय की। धाम प्रांगण में गृहस्थ जीवन जीने वालों ने सत्यनारायण भगवान का कथा श्रवण किया। कालिनेमि वध स्थली पावन नगरी विजेथुआ महाबीर धाम में हनुमान जी का आशीर्वाद लेने हरिप्रबोधनी देवोत्थान एकादशी को भोर से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। हनुमत जयकारों के गगनभेदी स्वरों के साथ श्रद्धालुओं ने मंदिर...