सुल्तानपुर, सितम्बर 5 -- कादीपुर। युवती को बहला फुसलाकर अगवा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में एक युवक सहित कुछ अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक युवती (19) को गुरुवार को दिन में दो बजे बहला फुसलाकर एवं मादक पदार्थ खिलाकर कर कुछ लोग भगा ले गए। आरोप है कि युवती घर से साठ हजार नगद एवं कुछ आभूषण भी अपने साथ ले गई है। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर कोतवाली के हरचंद्रपुर निवासी आबिद एवं कुछ अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...