सुल्तानपुर, अगस्त 17 -- धनपतगंज, संवाददाता। स्थानीय थना के मायंग गांव में एक युवक का पेड़ से लटका मिला।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मायंग गांव निवासी रामू (38) से शनिवार रात 9 बजे पत्नी सुमन से दरवाजे पर ही कुछ कहासुनी हो गयी । जिससे नाराज होकर रामू ने घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया जब काफी देर तक घर का दरवाजा नही खुला तो अनहोनी की आशंका से पत्नी ने चिल्लाना शुरू किया । दरवाजा न खुलने पर पत्नी किसी तरह ग्रामीणों की मदद से घर के अंदर घुसी तो घर के अंदर लगे नीम के पेड़ से रामू का शव लटका देखकर सन्न रह गयी। किसी तरह लोगों ने शव को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी है। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिधिक कार्यवाही शुरू कर दी ...