सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- कादीपुर। कोतवाली क्षेत्र के बनौटा निवासी अंजनी शुक्रवार को अपराह्न लगभग तीन बजे अपनी साइकिल खड़ी कर जानवरों के लिया चारा काट रही थी तभी दो व्यक्ति बाइक से आए और साइकिल लेकर जाने लगे तभी उनका पुत्र अनुराग पहुंचा तो उसे बाइक सवार आरोपियों ने मारापीटा। उसके उपर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात बाइक सवारों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...