सुल्तानपुर, सितम्बर 6 -- सुलतानपुर। बरसात के दिनों में जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रही महादेवपुर चौराहे की जनता को जल्द राहत मिल सकती है। जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार चतुर्वेदी ने इस समस्या को लेकर प्रदेश के प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में महादेवपुर चौराहे पर जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है। जिपं सदस्य ने बताया कि रोड के दोनों ओर आबादी बसी है, लेकिन जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के समय पानी भर जाता है। इससे राहगीरों, विद्यार्थियों, महिलाओं और दुकानदारों को आए दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के स्थायी समाधान हेतु लगभग 500 मीटर लंबी नाली का निर्माण आवश्यक है। नाली बनने से जहां जलभराव की समस्या खत्म होगी, वहीं सड़क की गुणव...