सुल्तानपुर, नवम्बर 8 -- कूरेभार, सुलतानपुर। रामलला के दर्शन के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे मार्ग से अयोध्या जा रहे भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एवं मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा शनिवार को रास्ते में जमोली स्थित एक ढाबे पर जलपान के लिए रुके। यहां क्रिकेट प्रेमियों ने उनका जमकर स्वागत किया। उनके रुकने की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रों से क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ ढाबे पर जुट गई। प्रशंसकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और सेल्फी लेने की होड़ लग गई। आकाश चोपड़ा ने भी मुस्कुराते हुए लोगों से बातचीत की और प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई। इसके बाद वे रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या के लिए रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...