सुल्तानपुर, जनवरी 3 -- कुड़वार, संवाददाता। स्थानीय थाने में संगठित अपराध में लिप्त गैंगलीडर सहित पांच लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी के अनुमोदन पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई। वहीं चोरी का भी मुकदमा दर्ज किया गया। स्थानीय थाने में सक्रिय अपराधियों पर पुलिस ने नकेल कहना शुरू किया है। थाने में आधा दर्जन अधिक धाराओं में दर्ज मुकदमे में नामित बलदेव निषाद और उसके गैंग के अन्य चार सक्रिय सदस्यों सुखलाल उर्फ भाटे, फागूलाल निषाद, सूरज निषाद, सोहनलाल निवासी चाची राय की बगिया मजरे कटावां के ऊपर जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है। पुलिस का कहना है कि उक्त लोग शातिर अपराधी हैं। बलदेव गैंग का सरगना है। इसका एक संगठित गिरोह है। उक्त लोग अपराध करने में अभ्यस्त हैं। इनके समाज विरोधी क्रिया कलाप पर अंकुश लगाते जाने की आवश्यकता है। थानाध्यक्ष...