सुल्तानपुर, अगस्त 21 -- सुलतानपुर। जिले में पंचायत निर्वाचन नामावली के पुनिरीक्षण का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया है। जिससे गांव की राजनीति तेज हो गई। चुनाव मैदान में उतरने वाले लोग अपने-अपने करीबी लोगों का वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने में लग गए हैं। इस कार्य के लिए 1223 वीएलओं को लगाया गया है। जनपद की 979 ग्राम पंचायतों की पुरानी वोटर लिस्ट में 19 लाख वोटरों का नाम शामिल है। पंचायत की वोटर लिस्ट के पुनिरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है। जिसके लिए 1223 वीएलओ की डयूटी लगाई गई है। इनके कार्यो की देखरेख के लिए 210सुपरवाइजर की डयूटी लगाई गई है। मंगलवार से पंचायत वोटर लिस्ट के पुनिरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है। जिससे गांव की राजनीति गरम हो गई है। वीएलओ की ओर से वोटर लिस्ट में शामिल लोगों के नामों का सत्यापन घर-घर जाकर करेंगे। पंचास्थानीय कार्यालय प...