सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- कादीपुर, संवददाता। नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल की अध्यक्षता में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में कई जनहित के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। शुक्रवार को नगर पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में जल निगम के द्वारा कस्बे में खराब की गई सड़कों की मरम्मत एवं खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। टूटी हुई नालियों की मरम्मत कराने तथा वार्ड वाइज द्वितीय पाली में टोली बनाकर साफ सफाई कराये जाने सहित विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम, अधिशाषी अधिकारी अमित कुमार सिंह, सभासद बृजेश बहादुर सिंह, रणधीर कुमार सिंह, सूर्य लाल गुप्त, राकेश कुमार सहित सभासद गण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...