सुल्तानपुर, जुलाई 7 -- दोस्तपुर। जिले के दोस्तपुर कस्बे में अम्बेडकरनगर की सीमा पर स्थित लगभग 500 साल पुराना मुगलकालीन शाहीपुल इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यह ऐतिहासिक पुल अब जर्जर हालत में पहुंच चुका है। इससे यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए दुर्घटना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। प्रतापगढ़ से अंबेडकरनगर मार्ग पर स्थित यह पुल न केवल एक ऐतिहासिक विरासत है। जो कि वर्ष 1500 सदी के करीब बना हुआ था। पुल के निर्माण में लगी पुरानी ईटों व पत्थरों से इसकी पुष्टि हुई थी। अब यह ऐतिहासिक धरोहर ही नहीं बल्कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बनने के बाद से यह कई महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग भी बन गया है। वर्तमान में पुल की हालत बेहद खराब है। इसके किनारों की दीवारें टूट चुकी हैं और उनमें बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। पुल की सड़क भी गड...