सुल्तानपुर, सितम्बर 13 -- कूरेभार संवाददाता। थाना क्षेत्र के कूरेभार कस्बे में पान-गुटखा की दुकान पर उधारी के विवाद को लेकर एक युवक पर दुकानदार को धमकाने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बा निवासी वैभव तिवारी पुत्र धीरेंद्र तिवारी की कस्बे में गुटखा-पान की दुकान है। वैभव तिवारी का आरोप है कि सौरभ दुबे निवासी बिझूरी व बृजेश तिवारी उर्फ सोनू निवासी बरोला उनकी दुकान पर अक्सर गुटखा-पान उधार लेकर खाते थे। जब दुकानदार ने कई बार उधारी का पैसा मांगा तो आरोपी ने टालमटोल किया और अब तक भुगतान नहीं किया। पीड़ित का कहना है कि बीते 11 सितंबर की सुबह लगभग सात बजे जब उसने उधार सामान देने से मना किया तो सौरभ दुबे ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह ने बताया की वैभव तिवारी की ...