सुल्तानपुर, सितम्बर 6 -- सुलतानपुर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 101 शिक्षक व शिक्षिकाओं को निर्मल फाउंडेशन व ओके फाउंडेशन द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन मेमोरियल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। कूरेभार ब्लॉक के नटौली कलां के विकास मिश्र राम राजी डिग्री कॉलेज वैद्यहा में राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर रहे हैं। शिक्षा विभाग से जुड़े हैं। कविता और साहित्य के प्रति उनका सहयोग सराहनीय है। वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में कार्यरत हैं। उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें भी इस समारोह में सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...