सुल्तानपुर, जुलाई 7 -- सुल्तानपुर। रविवार को जिले में दसवीं मोहर्रम का जुलूस शिया और सुन्नी समुदाय की तरफ से निकाला गया। शहर से लेकर गांवों तक अंजुमनों ने नौहा मातम कर हजरत इमाम हुसैन और उनके साथ शहीद हुए 71 शहीदों को याद किया गया। जुलूस में शामिल शिया समुदाय के युवक मातम करते हुए ताजिए के साथ कर्बला पहुंचे, जहां ताजिए को सुपुर्दे खाक किए। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात थी। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए जिले को 5 जोन और 30 सेक्टरों में बांटा गया था। हर क्षेत्र में पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। शहर में शिया समुदाय की तरफ से खैराबाद स्थित इमामबाड़ा मरहूम अहमद हुसैन से जुलूस निकाला गया। यह जुलूस अन्नू चौराहा, बाधमंडी, जमाल गेट, दरियापुर, सूरज टाकीज, दरियापुर होते हुए घासीगंज स्थित क़र्बला पह...