सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- सुलतानपुर,संवाददाता। फायर सर्विस में अजब-गजब का खेल चल रहा है। जनपद मुख्यालय स्थित तीन यूनिट के फायर स्टेशन पर प्रशानिक भवन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी सीएफओ कार्यालय स्थापित किया गया है। लेकिन उस कार्यालय को साहब का आवास बना दिया गया है। ऐसे में कार्यालय का काम कैसे चले यह एक पहेली बना हुआ है। जिला मुख्यालय पर शहर के अंदर तीन यूनिट का फायर स्टेशन स्थापित किया गया है। जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी द्वितीय व पांच लीडिंग फायर मैन और पांच ड्राइवर के साथ 21 फायर कर्मियों का पद सृजित है। फायर स्टेशन पर ही प्रशासनिक भवन भी बनाया गया है। जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी व अग्निशमन अधिकारी के लिए अलग से कार्यालय प्रशासनिक भवन के भू-तल पर बनाया गया है। करीब एक महीने पहले जिले में करीब पांच वर...