सुल्तानपुर, सितम्बर 18 -- भदैया, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार की रात दो विद्यालयों में हुई चोरी की घटनाओं ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। कंपोजिट विद्यालय लहिया जलपापुर और प्राथमिक विद्यालय माधवपुर से चोरों ने हजारों रुपये का सामान पार कर दिया है। पहला मामला भदैया के कंपोजिट विद्यालय लहिया जलपापुर का है। जहां चोरों ने एक सप्ताह में दूसरी बार सेंधमारी कर करीब दस हजार के सामान पर हाथ साफ किया। इससे पहले भी यहां चोर सेंध काटकर सामान चुरा ले गए थे। बुधवार की रात को दोबारा ताला तोड़कर कमरे से चोरी की गई। इतना ही नहीं, अन्य कमरों के ताले भी चाबी से खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन असफल रहे। प्रधानाध्यापिका अमली देवी ने घटना की सूचना पुलिस और बीईओ शिवशंकर मिश्र को दी। दूसरी घटना कैभा माधवपुर ...