सुल्तानपुर, सितम्बर 6 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले में उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में संविदा आधारित शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। इन पदों को भरे जाने के लिए 23 और 24 जुलाई 2025 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ था। बीएसए उपेन्द्र गुप्ता की ओर से केजीबीवी के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। केजीबीवी के रिक्त पदों के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 15 सितम्बर को बीएसए कार्यालय में 11 बजे से होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि चयनित संविदा कर्मियों की सूची जिले केएनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जिसे चयनित अभ्यर्थी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों मे प्रधानाचार्य के दो पद, पीजीटी हिन्दी का एक पद,पीजीटी...