सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- सुलतानपुर। फसल में नुकसान की भरपाई के लिए भले ही फसल बीमा योजना संचालित है, लेकिन असल में 80 फीसदी किसानों को बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा। जिले में रबी की फसल का 74 हजार किसानों ने बीमा कराया था, लेकिन 1837 किसानों को क्षतिपूर्ति की स्वीकृति मिली है। क्राप्ट कटिंग के आधार पर नुकसान की भरपाई होने से नुकसान के बाद भी हजारों किसान लाभ से वंचित है। जिले में खेती करने वाले किसानों की संख्या लगभग पांच लाख है। इसमें धान,गेहूं के साथ केला व सब्जी की खेती भी किसान बड़े पैमाने पर करने लगे है। शासन ने आपदा या बारिश से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की है लेकिन जनपद में अभी तक बीमा श्रेणी में केवल धान व गेहूं की फसल शामिल है। योजना की शुरूआत में एक लाख से अधिक किसान फसल बीमा कराते थे...