सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- चांदा, संवाददाता। गुरुवार को एआर को-आपरेटिव अंजनी श्रीवास्तव चांदा पहुंचे। जहां उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न साधन सहकारी समितियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समितियों में उपलब्ध उर्वरक के स्टॉक का सत्यापन किया गया। अंजनी श्रीवास्तव ने समितियों के सचिवों को बी-पैक्स सदस्यता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने प्रतापपुर कमैचा, कोइरीपुर तथा मल्हीपुर समितियों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीओ को-आपरेटिव प्रतापपुर कमैचा अखिलेश कुमार, सचिव संतोष सिंह तथा कमलेश भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...