सुल्तानपुर, जनवरी 3 -- गोसाईगंज, संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में शनिवार सुबह इमली के पेड़ से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। भटपुरा गांव निवासी अमरजीत (30) पुत्र श्रीराम शनिवार सुबह करीब नौ बजे गांव में ही स्थित इमली के पेड़ पर उसका फल तोड़ने के लिए चढ़ा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से उसका पैर फिसल गया और वह पेड़ से नीचे गिर पड़ा। ऊंचाई से गिरने के कारण अमरजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में एंबुलेंस से कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमरजीत तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से पिता श...