सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- कादीपुर, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अवैध शस्त्र एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि शुक्रवार को सूरापुर बाजार के मुडिलाडीह रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई पड़ा। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसकी पहचान आजमगढ़ जिले के पवई थाने के नरवारी गांव के मंगल निषाद के रूप में की गई।विधिक कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया । जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...