सुल्तानपुर, जनवरी 3 -- सुलतानपुर। पयागीपुर चौराहे पर डेढ़ साल पूर्व हुए अभय सिंह हत्याकांड के गवाह को कोर्ट ने तलब किया है। बचाव पक्ष के वकील रवि शुक्ल ने बताया कि तीन सितम्बर 2024 की शाम गोली मारकर हुई हत्या में मुकेश यादव, आकाश सिंह, सत्यम यादव और प्रदीप यादव नामजद हुए थे। जिन पर कोतवाली देहात थाने के पकड़ी निवासी मृतक के चाचा राम अभिलाख ने मुकदमा दर्ज कराया था। एडीजे निशा सिंह ने राम अभिलाख को तलब कर सुनवाई 16 जनवरी को नियत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...