सुल्तानपुर, जनवरी 3 -- सुलतानपुर। अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड में शनिवार को चिकित्सक सर्जन वैभव शर्मा गवाही के लिए न्यायाधीश राकेश की कोर्ट में हाजिर हुए। वादी के वकील शेख नजर अहमद ने बताया कि कोर्ट ने कई आरोपियों की मौजूदगी के दौरान उनका बयान दर्ज किया। सिराज अहमद के एनकाउंटर के बाद मुकदमे में पहली पेशी होने के कारण दोनों पक्षों की ओर से कई लोग कोर्ट परिसर में देखे गए। कोतवाली देहात थाना के भुलकी प्यारेपट्टी चौराहे पर बीते छह अगस्त 2024 को अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जबकि उसका भाई मुनव्वर गम्भीर रूप से घायल हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...