धनबाद, जनवरी 17 -- धनबाद, वरीय संवाददाता झारूडीह का इलाका गुरुवार की रात गोली की आवाज से दहल उठा। दरअसल पार्किंग विवाद में हनुमान मंदिर के सामने स्थित गणेश अपार्टमेंट में गोली चली। इसमें एक दंपती बाल-बाल बच गया। गोली चलाने का आरोप सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह देवेंद्र सिंह पर लगा है। घटना की सूचना पाकर धनबाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन देवेंद्र फरार हो गया। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है। वहीं अपार्टमेंट के पहले तल्ले पर स्थित देवेंद्र सिंह के फ्लैट से कई गोलियां बरामद की गई हैं। आंख से सटकर कार के शीशे में गोली उसी अपार्टमेंट में रहनेवाले पीड़ित राकेश झा ने बताया कि वे लोग दरभंगा में रहते हैं। धनबाद वाले फ्लैट में कभी-कभी आते हैं। इन दिनों यहां आए हुए थे। उसी रात दरभंगा जाने के लिए राउरकेला जयनगर ट्रेन जो रात्रि 12:05 बजे है, पकड...