जमशेदपुर, दिसम्बर 28 -- साकची में ब्रम्हर्षि विकास मंच की चुनाव संचालन समिति की पहली बैठक रविवार को बुलाई गयी। इस बैठक में सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें सर्वसम्मति से सुरेंद्र शर्मा मानगो को चुनाव संचालन समिति का संयोजक चुना गया। विचार विमर्श के उपरांत आगामी चुनाव के लिए निन्मलिखित कार्यक्रम की घोषणा की गई I नामांकन या दावेदारी 29 दिसम्बर से 03 जनवरी और समय शाम 3 बजे से 5 बजे तक जबकि, नाम वापसी 04 जनवरी से 05 जनवरी समय 3 बजे से 5 बजे तक। रायसुमारी 06 से 15 जनवरी तक। केंद्रीय अध्यक्ष एवं महासचिव के नाम की घोषणा 18 जनवरी को। आवेदन लेने का स्थान क्वार्टर नंबर L2/41, अमानत रोड, साकची हरेंद्र पांडेय जी का निवास स्थान तय किया गया है। समाज के इच्छुक व्यक्ति जो संगठन के अध्यक्ष अथवा महासचिव पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, सादे कागज पर अपना आव...