मोतिहारी, जून 9 -- हरसिद्धि। क्षेत्र के कनछेदवा कुशवाहा टोला गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद की भूमि विवाद में मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र प्रदीप कुमार ने बताया वह स्वयं पिपरा कोठी में एसएसबी में कार्यरत है। इनकी दो बहन अनु कुमारी व अंशु कुमारी की शादी हो चुकी है। मृतक की पत्नी लालसा देवी, दोनों बहनों व पूरे परिवार का का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। सुरेंद्र प्रसाद किसान थे और खेती-बाड़ी करते थे। 15 कट्ठा 9 धूर जमीन के लिए विवाद था: मृतक के चचेरे भाई छोटेलाल प्रसाद ने बताया कि कनछेदवा गांव निवासी सुधांशु कश्यप उर्फ लक्ष्मीकांत सिंह से 15 कट्ठा 9 धूर जमीन के लिए विवाद था। व्यवहार न्यायालय अरेराज में केस चल रहा था । किसी तारीख पर वे लोग वहां नहीं जाते थे और जबरदस्ती आज खेत को जोत रहे थे। सूचना मिलने पर सुरेंद्र प्रस...