रांची, जनवरी 22 -- रांची। सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में गुरुवार को बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (पराक्रम दिवस) श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई। शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। ज्ञान और सृजनात्मकता के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए छात्र-छात्राओं ने कला सामग्री एवं वाद्य यंत्रों को देवी की प्रतिमा के समीप रखकर आशीर्वाद लिया। सरस्वती वंदना के मधुर मंत्रोच्चार से पूरा विद्यालय परिसर आध्यात्मिक और शांत वातावरण में सराबोर हो उठा। इस अवसर पर पराक्रम दिवस भी मनाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में साहस, त्याग और राष्ट्रवाद के मूल्यों का संचार करना था। प्रधानाचार्या समीता सिन्हा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा का आयोजन विद्यालय के शिक्षा, संस्कृति और परंपरा के मूल्...