मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- मैनपुरी। पंजाबी कालोनी स्थित सुराज दंत हॉस्पीटल पर नि:शुल्क परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डा. एके जौहरी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ। शाम 3 बजे तक चले शिविर में 27 मरीज दांतों की बीमारियां लेकर पहुंचे। जिनका डा. चाहत जौहरी ने गंभीरता से चेकअप किया। वहीं 39 मरीज सामान्य बीमारियों के पहुंचे। जिन्हें डा. नमन श्रीवास्तव ने परामर्श दिया। इस मौके पर डा. एके जौहरी ने बताया कि सुराज हॉस्पीटल पर आंखों, दांत व सामान्य बीमारियों के लिए समय-समय पर कैंप लगाकर मरीजों को उपचार दिया जाता है। कैंप में गैर जनपदों से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। कैंप में दांतों का परीक्षण, मशीनों द्वारा नसों का इलाज, कैप लगाना, विदेशी मशीनों द्वारा दात सफाई, पायरिया का इलाज, ...