गुमला, दिसम्बर 21 -- रायडीह। सुरसांग थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी अनिकेत कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में क्रिसमस त्योहार एवं नव वर्ष को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत जनप्रतिनिधि और गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।बैठक में आपसी सर्वसम्मति से क्रिसमस त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं नव वर्ष को लेकर सुरसांग थाना क्षेत्र के धार्मिक और पर्यटन स्थल हीरादह धाम में हजारों शैलानी नव वर्ष को यादगार बनाने के लिए आते हैं। इस दौरान शैलानी हीरादह धाम स्थित शिव मंदिर और प्रभु जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं।यह सिलसिला मकर संक्रांति पर्व तक लगातार चलता रहता है। शांति समिति ने सभी के सहयोग और शांतिपूर्ण वातावरण में सभी पर्व को मनाने पर जोर दिया है, ताकि उत्सव सहज और सुरक्षित रूप से संपन...