सीतामढ़ी, नवम्बर 4 -- सुरसंड। विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, क्षेत्र का चुनावी माहौल भी तेजी से गरमाता जा रहा है। विभिन्न दलों के प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को रिझाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं। गांव-गांव और घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। वाहन पर लगे लाउडस्पीकरों से दिनभर प्रचार गीतों और नारों की गूंज सुनाई देती है, जबकि शाम ढलते ही नुक्कड़ सभाओं और चौपालों पर चुनावी चर्चा का दौर शुरू हो जाता है। हर प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने की रणनीति अपना रहा है। कोई विकास की गाथा गा रहा है, तो कोई जातीय और धार्मिक समीकरणों को साधने में जुटा है। मतदाता वर्ग भी अब जागरूक हो चुका है और वादों की हकीकत परखने में लगा है। फिर भी चुनावी समर में वादों की बरसात जारी है, कोई बाढ़ और पलायन की स...