सीतामढ़ी, अक्टूबर 8 -- सुरसंड। रातो नदी के जलस्तर में गिरावट आने के बावजूद सुरसंड प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में बाढ़ का संकट बरकरार है। जिससे स्थानीय निवासियों के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिवारी मतौना पंचायत का सिमियाही गांव इस आपदा का केंद्र बना हुआ है, जो चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। सिमियाही गांव की ग्रामीण सड़कों और पीसीसी (पक्की सड़कों) पर अभी भी करीब दो फुट पानी का तेज बहाव हो रहा है। खासकर गांव के वार्ड संख्या चार, पांच और छह बुरी तरह प्रभावित हैं। सिमियाही के लोगों का गांव से निकलना भी मुश्किल हो गया है। क्योंकि एनएच 227 से गांव जाने वाली आरईओ सड़क में लगा ह्यूम पाइप बाढ़ से टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुका है। हरही नदी में आई बाढ़ का पानी भी सिमियाही गांव की ओर बढ़ रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया ...