सीतामढ़ी, अगस्त 30 -- सुरसंड। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव के निकट छापेमारी करते हुए तीन अपराधी को 148 पुड़िया (लगभग 80 ग्राम) स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को चांदपट्टी गांव के निकट संदिग्ध गतिविधियों पर नजर पड़ी। पुलिस वाहन को देखते ही तीन युवक पास के बगीचे में छुपने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर सशस्त्र बलों ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मलाही गांव निवासी ओमप्रकाश मिश्रा के पुत्र विवेकानंद मिश्रा,राजीव पाठक के पुत्र अभिनव पाठक उर्फ चंदन पाठक तथा वीरपुर गांव निवासी दिनेश साह के पुत्र अवनीश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा ली ...