सीतामढ़ी, जनवरी 23 -- सीतामढ़ी/सुरसंड। खेत में काम कर रहा एक किसान हादसे का शिकार हो गया। मातम के बीच मुआवजे का सवाल उठा। पंचों ने बतौर मुआवजा चार कट्ठा जमीन देने की बात कही। दोनों पक्ष इस पर सहमत हुए। शव फ्रीजर में रखा गया। गुरुवार को जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद किसान को सुपुर्द ए खाक किया गया। हालांकि, ग्रामीणों ने दलील दी कि मृतक के चार बेटे बाहर रहते हैं। उनके आने के इंतजार में शव को सुरक्षित रखा गया था। मलाही निवासी किसान नईम अंसारी (55) घटना 20 जनवरी को अपने खेत में गेहूं की पटवन कर रहे थे। इसी दौरान बगल के केले के बागान में मवेशियों से बचाव के लिए लगाए गए नंगे बिजली के तार की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बागान गांव के ही रत्नेश सिंह का है। घटना से गांव में कोहराम मच गया। पंचायत बुलाई गई। पंचायत में सुझाव आया कि खेत म...