आरा, जनवरी 16 -- आरा, निज प्रतिनिधि। संगीत प्रेमी कृष्णा जी, साहित्यकार रंजीत बहादुर माथुर व संगीतकार अरुण सहाय की स्मृति में संगीत सभा का आयोजन किया गया। शिवादी क्लासिक सेंटर ऑफ आर्ट एंड म्यूजिक की ओर से आयोजित तीन दिवसीय संगीत संगीत संध्या के दूसरे दिन कार्यक्रम का उद्घाटन कवियित्री ममता मिश्रा, कवि जनमजय ओझा व रंगकर्मी फिल्म अभिनेता कृष्ण यादव कृष्णेंदु ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। श्रेया पांडेय व अजीत पांडेय ने शास्त्रीय गायन में ख्याल, ठुमरी एवं दादारा की प्रस्तुति से सुरमयी शाम की आगाज किया। कथक नृत्यांगना स्नेहा पांडेय व नन्ही नृत्यांगना सिद्दी के कथक युगलबंदी कर अद्भुत समां बांध दिया। रंगकर्मी कृष्ण यादव कृष्णेंदु ने कहा कि संगीतकार अरुण सहाय का जीवन संगीत को समर्पित रहा। आरा में फिल्म संगीत के क्षेत्र में उन्होंने बहुमुल्य योगदान ...